रांची: संजीवनी बिल्ककॉन के मालिकों द्वारा सैंकड़ों लोगों से ठगी के मामले में सीबीआइ ने बुधवार को नौ प्राथमिकी दर्ज की है. इससे पहले मामले की जांच विशेष अनुसंधान दस्ता की चीफ और सीआइडी आइजी संपत मीणा के निर्देश पर पुलिस कर रही थी.
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष कंपनी के द्वारा जमीन- फ्लैट देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया था, जिसके बाद रांची के विभिन्न थानों में करीब 32 प्राथमिकी दर्ज की गयी.
ठगी के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया, संजीवनी का एमडी पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है. पुलिस अनुसंधान में अब तक जो तथ्य सामने आये हैं, उसके मुताबिक ठगी से प्राप्त रुपये को बिल्डरों ने राज्य और इसके बाहर भी निवेश किया. जिसके प्रमाण तक पुलिस के पास हैं. जांच में यह भी बात सामने आयी है कि बिल्डरों को कई सरकारी अधिकारियों ने मिल कर लाभ पहुंचाया.