(तसवीर ट्रैक पर है)उपायुक्त ने की समीक्षा बैठकभू अर्जन से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए बुंडू व सोनाहातु में कैंप लगाने का निर्देशमुख्य संवाददाता, रांची उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं अन्य मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भू-अर्जन से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन करने के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी रांची तथा एनएचआइ को बुंडू, सोनाहातु में कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. इस संबंध में जिला अपर समाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिये गये. खेलारी के अंचलाधिकारी को खेलारी के सीसीएल से संबंधित वनाधिकार अधिनियम के तहत तथा पिपरवार रेलवे साइडिंग में सीएसआर एक्टिविटी के तहत कार्य करने का निर्देश दिया गया. बीएसएनएल के पदाधिकारियांे को मोबाइल टावर लगाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने के आग्रह पर 58 चिह्नित जगहों पर भूमि उपलब्ध करायी गयी है. संबंधित अंचलाधिकारियों को नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जिंदल और हिंडाल्को को उपलब्ध करायी जानेवाले जमीन के संबंध में भी समीक्षा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, एनएचआई के पदाधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधक, हिंडाल्को के पदाधिकारी, बीएसएनएल के पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मोबाइल टावर के लिए 58 जगह चिह्नित किये गये
(तसवीर ट्रैक पर है)उपायुक्त ने की समीक्षा बैठकभू अर्जन से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए बुंडू व सोनाहातु में कैंप लगाने का निर्देशमुख्य संवाददाता, रांची उपायुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में राजस्व एवं अन्य मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इसमें भू-अर्जन से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement