नगरऊंटारी. स्थानीय रेलवे मैदान में आगामी एक मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय व्यापार मेला सह पुस्तक मेला का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया. मेले का उदघाटन एसडीपीओ सुरजीत कुमार,पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय, प्रमुख लता देवी, जिप सदस्य विजयालक्ष्मी, बीडीओ मुरली यादव, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल व विकास स्वदेशी ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हम सबों को दूसरे राज्यों की संस्कृति देखने को मिलती है. दूसरे प्रदेश की वस्तुओं को मेला में लाया जाता है. उन्होंने आयोजकों के प्रयास को सराहनीय बताया. पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि आयोजकों का प्रयास सराहनीय है. यह एक अच्छा काम है. समारोह को भाजपा जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय, जिप सदस्य विजया लक्ष्मी, प्रमुख लता देवी, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल सहित अन्य ने संबोधित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. मेला प्रभारी विकास तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
राष्ट्रीय व्यापार सह पुस्तक मेला शुरू
नगरऊंटारी. स्थानीय रेलवे मैदान में आगामी एक मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय व्यापार मेला सह पुस्तक मेला का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया. मेले का उदघाटन एसडीपीओ सुरजीत कुमार,पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुराज पांडेय, प्रमुख लता देवी, जिप सदस्य विजयालक्ष्मी, बीडीओ मुरली यादव, सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल व विकास स्वदेशी ने संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement