रांची: धुर्वा के मौसीबाड़ी स्थित बड़ा खटाल के समीप रहनेवाले महेंद्र सोनार पर अपनी ही 14 वर्षीय सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर नाबालिग की मां फूलमनी देवी ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
क्या है मामला
महेंद्र गिरिडीह के देवरी, किस्कोगड़ी का रहनेवाला है. वह गिरिडीह में अपनी पहली पत्नी को छोड़ कर रांची आया गया था. यहां आने के बाद उसने फूलमनी से शादी कर ली. फूलमनी भी अपने पति को छोड़ चुकी है. उसकी एक 14 वर्ष की बेटी भी है.
शादी के बाद फूलमनी और महेंद्र के दो बच्चे भी हुए. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि करीब आठ माह से महेंद्र उसका यौन शोषण करता आ रहा है. उसने महेंद्र पर आरोप लगाया कि उसका पिता मां को छोड़ उससे शादी करने की बात कह रहा था. पुलिस के अनुसार नाबालिग ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी, जिसके बाद चार मई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पांच मई को पुलिस ने महेंद्र सोनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.