14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री बनने के लिए भाजपा नहीं गये थे : नवीन

रांची . हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा है कि राज्य में मजबूत सरकार के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. राज्य को एक बार फिर अस्थिर करने की साजिश हो रही थी. राज्य को उस साजिश से बाहर किया है. मंत्री बनने के लिए भाजपा में नहीं गया था. हम भाजपा के सच्चे सिपाही […]

रांची . हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा है कि राज्य में मजबूत सरकार के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. राज्य को एक बार फिर अस्थिर करने की साजिश हो रही थी. राज्य को उस साजिश से बाहर किया है. मंत्री बनने के लिए भाजपा में नहीं गया था. हम भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह काम करेंगे. पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी, उसे पूरा किया जायेगा. राजनीति में केवल मंत्री बनने का लक्ष्य लेकर नहीं आया था. विधायक बन कर अपने क्षेत्र की जनता और राज्य की सेवा करना है. यह पूछे जाने पर कि क्या आजसू के दबाव में आपको मंत्री नहीं बनाया गया. श्री जायसवाल ने कहा कि उतनी राजनीति हमको नहीं आती है. किसके दबाव मेें क्या हुआ, नहीं जानता हूं. इस मौके पर बस इतना कहूंगा कि मुझे कोई दु:ख नहीं है. राज्य के मंत्रियों को मेरी तरफ से बधाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें