रांची: भारी उद्योग सचिव हरिभजन सिंह मंगलवार को रांची आये. वे यहां एचइसी के सीएमडी के साथ एचइसी की समस्या सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. श्री सिंह ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि किसी उद्योग को बाहरी मदद से बार-बार नहीं चलाया जा सकता है.
इसके लिए उस उद्योग को स्वयं आत्मनिर्भर होना होगा. खुद ही सोचना होगा कि कैसे हमारी कंपनी बेहतर चले.
उन्होंने कहा कि यहां की जो समस्याएं हैं, उस पर एचइसी प्रबंधन के साथ बात करेंगे और कैसे इसका समाधान निकलेगा, इस पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि एचइसी में 13 अगस्त को होनेवाली प्रस्तावित हड़ताल न हो. श्री बुधवार को एचइसी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की होनेवाली बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में पिछले दिनों भारी उद्योग मंत्री के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता पर भी चर्चा होने की संभावना है. यह बैठक एचइसी मुख्यालय में होगी.