14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष का महाधरना : आज चूके, तो 40 वर्ष लड़ते-मरते रह जायेंगे

विपक्ष का महाधरना : साथ बैठे बाबूलाल-हेमंत सोरेन, कहा निशाने पर सरकार, दूर रहे कांग्रेस, राजद और जदयू रांची : राजभवन के सामने सोमवार को विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखायी. बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन सरकार को घेरने के लिए साथ बैठे. केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया. हालांकि कांग्रेस, राजद और जदयू […]

विपक्ष का महाधरना : साथ बैठे बाबूलाल-हेमंत सोरेन, कहा
निशाने पर सरकार, दूर रहे कांग्रेस, राजद और जदयू
रांची : राजभवन के सामने सोमवार को विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखायी. बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन सरकार को घेरने के लिए साथ बैठे. केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया. हालांकि कांग्रेस, राजद और जदयू ने महाधरना से अपने को दूर रखा. महाधरना में झामुमो, झाविमो, भाकपा, मासस, आरएसपी, झापा और झाजमं के नेता पहुंचे थे. नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर काम कर रही है. भूमि अधिग्रहण का अध्यादेश जल्दबाजी में इनके लिए लाया गया है. इस कानून के खिलाफ व्यापक गोलबंदी की जरूरत है.
इस काला कानून से सबसे ज्यादा नुकसान झारखंड को है. विपक्ष पूरी ताकत से सरकार का विरोध करेगा. विपक्ष के नेताओं ने स्थानीय नीति लागू करने की मांग की. नेताओं का कहना था कि यहां की नौकरियों में बाहर के लोग आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल के लोगों को नौकरियां दी जा रही है. आज चूक गये, तो 40 वर्ष लड़ते-मरते रह जायेंगे. आदिवासी-मूलवासी का हक मारा जा रहा है.
राजनीतिक गुंडागर्दी पर उतर आयी है सरकार : हेमंत
प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत का ढंढोरा पिट रही थी. लेकिन अब राजनीतिक गुंडागर्दी पर उतर आयी है. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड का अलग इतिहास रहा है. हमने आंदोलन और संघर्ष से राज्य हासिल किया है. राज्यपाल हस्तक्षेप करें. जन विरोधी कानून को संज्ञान लेकर केंद्र को अवगत करायें. आज देश में कानून कॉरपोरेट के लोग बना रहे हैं.
राज्य को व्यापारियों के हाथ छोड़ दिया गया है. जमीन चली जायेगी, राज्य के नौजवानों को नौकरियां नहीं मिलेगी, तो क्या करेंगे. संघर्ष ही एक मात्र रास्ता है. कोल ब्लॉक अडाणी-अंबानी को दिया जा रहा है. गुजरात-हरियाणा के व्यापारियों का चारागाह बनाया जा रहा है. आदिवासी-मूलवासी दुबके रहते हैं. बाहर के लोग कब्जा जमाते जा रहे हैं. इस सरकार को पांच वर्ष चलने नहीं देंगे.
झामुमो-झाविमो साथ आ गये, तो कई लोगों के पेट में दर्द हो गया : प्रदीप
झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झामुमो-झाविमो साथ आ गये, तो कई लोगों के पेट में दर्द हो गया. हम जनता के मुद्दों के लिए साथ आये हैं, अभी हम राजभवन दावा पेश करने नहीं जा रहे. लेकिन दूसरे पूछ रहे हैं कि झाविमो कैसे झामुमो के साथ चला गया. श्री यादव ने कहा कि नैतिकता की बात करने वाली भाजपा कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद से दोस्ती कर रही है, सत्ता के लिए शिवसेना का साथ ले रही है. श्री यादव ने कहा कि पैसे और पद का प्रलोभन देकर विधायकों का साथ लिया जा रहा है. भाजपा में हिम्मत है, तो इसकी न्यायिक जांच करा ले. श्री यादव ने कहा कि यहां की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही है. जिला और प्रखंड स्तर पर तृतीय और चतुर्थ वर्ग की बहाली होनी चाहिए.
अध्यादेश अविलंब वापस लिया जाये : बाबूलाल
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश अविलंब वापस लिया जाना चाहिए. इस कानून का विरोध होना चाहिए. गांव और गरीबों को उजाड़ने के लिए यह कानून लाया जा रहा है. श्री मरांडी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने की जरूरत है. कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण नहीं होना चाहिए. पुराने दर से जमीन का भाव तय किया जाता है. जमीन के बदलने जमीन देने का प्रावधान होना चाहिए. गरीबों को बेघर नहीं किया जाना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा खुद कानून तोड़ती है. भाजपा कह रही है कि वह तोड़ते नहीं, जोड़ते हैं. इनको शर्म आनी चाहिए. विधायकों को शामिल कराना था, तो उनसे इस्तीफा दिला कर लाते. हमें तकलीफ नहीं होती. कानून तोड़ने वालों से राज्य के हिफाजत की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
मजबूत एकता की जरूरत, राष्ट्रीय स्तर पर हो विरोध : स्टीफन मरांडी
झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि विपक्ष की एकता का प्रयास सराहनीय है. आज जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उठ कर खड़ा होने की जरूरत है. मजबूत एकता के बल पर हम जनता के हित में काम कर सकेंगे. भूमि अधिग्रहण कानून का विरोध देश स्तर पर हो रहा है. हमें भी अपनी आवाज बाहर तक पहुंचानी चाहिए. जरूरत पड़े, तो दिल्ली में झारखंड का विरोध हो. अध्यादेश के बहाने आदिवासी-मूलवासी पर हमला किया गया है. यहां के लोगों को उजाड़ने की साजिश हो रही है. झारखंडियों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें