अपराध : मामूली विवाद में गयी दो लोगों की जान
मांडर : थाना क्षेत्र के करगे डहुकोचा में सोमवार की सुबह बच्चे को पीटने से मना करने पर घमड़ु उरांव ने अपने पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी बुधु उरांव (45) व सोका उराइन (40) की लाठी से मार कर हत्या कर दी़ मांडर पुलिस ने घमड़ु उरांव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है. घटना सुबह करीब पांच बजे की है.
बताया जा रहा है कि घमड़ु उरांव अपने घर में किसी बात को लेकर अपने बच्चे की पिटाई कर रहा था़
बच्चे के चिल्लाने पर बगल में ही रहने वाले पति-पत्नी बुधु उरांव व सोका उराइन ने जब उसे बच्चे को पीटने से मना किया, तो घमड़ु उरांव ने दोनों पर हमला कर दिया और लाठी से उनकी जम कर पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायल अवस्था में दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गयी.
रिम्स से पोस्टमार्टम के बाद पति-पत्नी के शव मांडर लाये जाने पर उनके परिजनों को सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. उन्होंने शव के साथ मांडर में एनएच 75 को शाम करीब चार बजे से 5:30 बजे तक तक जाम रखा़ बीडीओ गोपी उरांव, सीओ मुमताज अंसारी व प्रमुख बुधुवा उरांव के समझाने व पारिवारिक सहायता लाभ के तहत छह हजार रुपये प्रदान करने, इंदिरा आवास व अन्य मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर जाम हटा लिया गया.
जाम स्थल पर पूर्व विधायक देवकुमार धान भी पहुंचे थ़े परिजानों ने बताया कि मृतक की तीन पुत्रियां व दो बेटे हैं़ एक बेटी सरिता उरांव की शादी 27 फरवरी को होनेवाली है़ मामूली बात को लेकर हुए इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र मे मातम का माहौल है़ मृतक के बच्चे व परिजन जाम स्थल पर ही दहाड़े मार कर रो रहे थ़े