रांची: रांची एयरपोर्ट के पास नियमों को तोड़ते हुए बिल्डर ने सात मंजिला अपार्टमेंट बनाया है, जबकि नक्शा सिर्फ छह तल्लों का पास है. इतना ही नहीं, इस बिल्डर ने अवैध तौर पर बनाये गये सातवें तल्ले के फ्लैट को गोड्डा विधायक संजय यादव को बेच दिया. विधायक को जब सच का पता चला, तो उन्होंने उक्त बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह बिल्डर राज्य के कुछ ताकतवर राजनीतिज्ञों का करीबी है और शहर में कई जगहों पर अपार्टमेंट बना चुका है. इन अपार्टमेंटों में भी उसने नियमों का उल्लंघन किया है, पर राजनीतिक पहुंच के कारण कार्रवाई नहीं होती.
एसवीएल होम्स नामक कंपनी ने गोड्डा विधायक संजय यादव को अवैध फ्लैट की बिक्री की है. विधायक संजय यादव ने जगन्नाथपुर थाने में इसकी शिकायत (कांड संख्या-187/2013) दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार एसवीएल होम्स नामक कंपनी सुनील अग्रवाल, विजय कुमार शर्मा, ललन कुमार झा व संजय कुमार की है. कंपनी ने खूंटी रोड के हवाई नगर में लैंड मार्क अपार्टमेंट बनाया है. आरआरडीए से अपार्टमेंट का नक्शा छठे तल्ले तक ही पारित है, जबकि सातवें तल्ले पर भी फ्लैट का निर्माण हुआ है. सातवें तल्ले के दो फ्लैटों को कंपनी ने पुष्पलता भगत और मनोज भगत को बेचा. बाद में इन दोनों ने विधायक संजय यादव को 38.17 लाख में इसे बेच दिया. एसवीएल होम्स के सभी पार्टनरों ने इसकी रजिस्ट्री संजय यादव के नाम कर दी.
संजय यादव ने प्राथमिकी में जानकारी दी है कि उ़न्होंने फ्लैट की आंतरिक साज-सज्जा पर 50-60 लाख रुपये खर्च किये हैं. कुछ दिनों रहने के बाद विधायक को पता चला कि लैंडमार्क अपार्टमेंट का सातवां तल्ला अवैध है. इसके बाद विधायक ने एसवीएल होम्स के मालिकों से संपर्क किया. बिल्डर ने विधायक को आश्वासन दिया कि छह माह के भीतर नक्शा पारित हो जायेगा. पारित नहीं होने पर पैसा वापस कर देंगे. इस घटना को नौ माह बीतने के बाद भी नक्शा पारित नहीं हुआ है.
नेताओं से है पुराना संपर्क
एसवीएल होम्स सात-आठ सालों से कंस्ट्रक्शन का काम कर रही है. इसके मालिकों का नेताओं से पुराना संपर्क है. कंपनी ने चेशायर होम रोड में राज्य के दो बड़े नेताओं की जमीन पर अपार्टमेंट बनवाया था. हिनू में दो बड़े नेताओं की भूमि पर भी होटल बनवाया है.