रांची: एचइसी के छह श्रमिक संगठनों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को एचइसी मुख्यालय का घेराव किया. घेराव दोपहर 1.00 बजे से 3.30 बजे तक चला. इस दौरान एचइसी मुख्यालय का गेट बंद रहा. श्रमिकों को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के उमाशंकर सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने एचइसी को ए दर्जे की कंपनी में रखा है, इसका लाभ केवल उच्च प्रबंधन को ही मिल रहा है.
अधिकारियों व कर्मचारियों को बी कंपनी का वेतनमान एवं सुविधाएं मिलती हैं. इस कारण जब वेतन पुनरीक्षण होता है, तो एरियर का भुगतान नहीं हो पाता है. यहीं कारण है कि वर्ष 1997 व 2007 का वेतन पुनरीक्षण एरियर का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. अवकाश यात्रा भत्ता का भुगतान बंद है, लंबे समय से स्थायी कर्मियों का काम ठेका मजदूरों से कराया जा रहा है, लेकिन उन्हें स्थायी नहीं किया जा रहा है. यह श्रम कानून का उल्लंघन है.
श्री सिंह ने कहा कि 12 अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 13 को एचइसी में हड़ताल किया जायेगा. मौके पर लालदेव सिंह समेत अन्य ने भी अपने बातें रखी. इस अवसर पर एके गिरी, रामकुमार नायक, कृष्ण मोहन सिंह, जान मोहम्मद, वीएन चौधरी, केदार प्रसाद ने भी संबोधित किया.