रांची: रांची विवि में शिक्षक, कर्मचारी प्रतिनिधि व छात्र संघ चुनाव के संबंध में छह अगस्त को फैसला होने की उम्मीद है. छह अगस्त को सीनेट सब कमेटी की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक में छात्र संघ चुनाव से पहले सीनेट में शिक्षक व कर्मचारी प्रतिनिधि चुनाव की तिथि तय की जायेगी. चुनाव प्रक्रिया 15 सितंबर से पहले पूरी कर लिये जाने की संभावना है. इसके बाद छात्र संघ चुनाव सितंबर के अंतिम हफ्ते से आरंभ होकर नौ अक्तूबर के पहले में समाप्त करने पर निर्णय लिये जाने की संभवाना है.
20 अगस्त तक कॉलेजों में नामांकन व 24 अगस्त तक पीजी विभागों में नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त कर वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू किया जायेगा. वोटर लिस्ट सात सितंबर तक जारी कर दिये जाने की संभावना है. आपत्ति आदि के बाद फाइनल वोटर लिस्ट 13 सितंबर तक प्रकाशित कर दिये जाने की संभावना है.
चुनाव लिंग्दोह कमेटी व केरल हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तथा झारखंड विवि एक्ट (संशोधित) के निर्णय के आलोक में लिये जायेंगे. कॉलेजों व पीजी में प्रत्यक्ष तथा विवि स्तर पर अप्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने की संभावना है. 12 अगस्त को होनेवाली सीनेट की बैठक में इस बार भी शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों के निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं रहेंगे.