13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार व प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं, बगैर हेलमेटवाले को भी देते हैं पेट्रोल

रांची: पेट्रोल पंप में आज भी आप बगैर हेलमेट के पेट्रोल ले सकते हैं. कोई देखनेवाला नहीं है, क्योंकि पेट्रोल पंप संचालकों को सरकार व प्रशासन के आदेश की कोई परवाह नहीं है. आदेश की धज्जियां किस तरह से उड़ायी जा रही है, इसका नजारा बुधवार को राजधानी के पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला. […]

रांची: पेट्रोल पंप में आज भी आप बगैर हेलमेट के पेट्रोल ले सकते हैं. कोई देखनेवाला नहीं है, क्योंकि पेट्रोल पंप संचालकों को सरकार व प्रशासन के आदेश की कोई परवाह नहीं है. आदेश की धज्जियां किस तरह से उड़ायी जा रही है, इसका नजारा बुधवार को राजधानी के पेट्रोल पंपों पर देखने को मिला. अधिकतर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेनेवाले व्यक्ति के पास हेलमेट है या नहीं, कोई देखनेवाला नहीं था.

लालपुर चौक पर पुलिस चौकी है. पुलिस भी रहती है, लेकिन उनका इस ओर ध्यान भी नहीं जाता. आदेश देकर सरकारी महकमा भी सुस्त पड़ गया है. पूर्व में केके सोन जब रांची में डीसी थे, तो उस वक्त इस संबंध में आदेश जारी किया गया था, पर कुछ नहीं हुआ. एक बार फिर सरकार व प्रशासन ने पिछले दिनों सारे पेट्रोल पंप संचालकों को आदेश दिया था कि बगैर हेलमेटवाले व्यक्ति को पेट्रोल न दें, लेकिन इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. यहां तक कि पेट्रोल पंप पर ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं’ स्लोगन चिपकाना भी जरूरी नहीं समझा गया है. संचालकों ने बताया कि प्रशासन आदेश तो दे देता है, लेकिन इसे पालन करने में काफी परेशानी होती है. लोग बगैर हेलमेट पहने तेल लेने आते हैं और नहीं देने पर हंगामा करते हैं.

परिवहन सचिव ने पिछले माह दिया था आदेश
पिछले माह परिवहन सचिव केके सोन ने आदेश जारी किया था कि हेलमेट नहीं पहननेवाले व्यक्ति को पेट्रोल न दें. इसका कड़ाई से पालन करें.
भैया! जरा हेलमेट दीजिए ना
एक पेट्रोल पंप पर कई व्यक्ति बगैर हेलमेट के पेट्रोल ले रहे थे. जैसे ही कैमरे को देखा, तो पेट्रोल बिना लिये भाग खड़े हुए. फिर पेट्रोल पंप के बाहर जाकर दूसरे व्यक्ति से हेलमेट मांग कर पेट्रोल लेने आ रहे थे.
देखिए! कैमरा की नजर हम पर है, हम पेट्रोल नहीं देंगे
सर! देखिए हम पेट्रोल नहीं देंगे. कैमरे की नजर हमलोग पर है. जाइए, किसी से हेलमेट लेकर आइए तभी पेट्रोल देंगे. एक पेट्रोल पर कुछ इस तरह का नजारा भी दिखा.
संचालक भी कैमरा देख इधर-उधर हटने लगे
कैमरे को देख कर पेट्रोल पंप संचालक व कर्मी भी इधर-उधर हटने लगे. कुछ भी बोलने से परहेज भी करते रहे. एक पेट्रोल पंप पर संचालक खुद हट कर अपने एक कर्मी को ही काउंटर पर बैठा दिया.
प्रशासन ने भी बैठक में दी थी हिदायत
परिवहन सचिव के आदेश के आलोक में 16 जनवरी को अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल व जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया था कि बगैर हेलमेटवाले लोगों को पेट्रोल न दें. सभी पेट्रोल पंपों पर ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ लिखा स्लोगन भी चिपकायें.
क्या कहते हैं संचालक
अधिकतर लोग आसपास के इलाके से पंप पर आते हैं. किन्हें तेल दे और किन्हें न दें. काफी परेशानी होती है.
मयंक तिवारी, कचहरी पेट्रोल पंप
काफी गंभीर बात है. जब आदेश दिया जाता है, तो उसका पालन करना सबकी जवाबदेही है. इसकी जांच करायी जायेगी, साथ ही इसकी जानकारी आला अधिकारियों को भी दी जायेगी.
नागेंद्र पासवान जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें