Advertisement
45 लाख बच्चों को दी जायेगी नि:शुल्क किताब, छपाई का टेंडर फाइनल
रांची: शैक्षणिक सत्र 2015-16 में बच्चों को नि:शुल्क किताब वितरण के लिए बुधवार को टेंडर फाइनल हो गया. आठ प्रकाशकों को किताब छापने का काम दिया गया है. प्रकाशकों को किताब छापने के लिए 90 दिन का समय दिया जायेगा. वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद प्रकाशक को 90 दिन के अंदर किताब की आपूर्ति […]
रांची: शैक्षणिक सत्र 2015-16 में बच्चों को नि:शुल्क किताब वितरण के लिए बुधवार को टेंडर फाइनल हो गया. आठ प्रकाशकों को किताब छापने का काम दिया गया है. प्रकाशकों को किताब छापने के लिए 90 दिन का समय दिया जायेगा. वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद प्रकाशक को 90 दिन के अंदर किताब की आपूर्ति करने को कहा गया है. प्रिंटर को एक सप्ताह के अंदर वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जायेगा.
वर्क आर्डर जारी होने के बाद प्रकाशक मई अंत तक किताब की आपूर्ति कर सकते हैं. वैसे प्रकाशकों ने मार्च अंत तक किताब आपूर्ति शुरू करने की बात कही है. प्रकाशकों को प्रखंड कार्यालय तक किताब पहुंचाने को कहा गया है. टेंडर प्रक्रिया इस वर्ष जनवरी में शुरू की गयी थी. राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2014-15 में लगभग 45 लाख बच्चों को किताब देने का लक्ष्य रखा गया है.
गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग चार लाख सेट कम किताब की छपाई होगी. गत वर्ष 49 लाख सेट किताब की छपाई हुई थी. गत वर्ष की लगभग चार से पांच लाख सेट किताब बची है. इन किताबों का वितरण इस वर्ष किया जायेगा. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष किताब की छपाई पर लगभग सात करोड़ रुपये कम खर्च होंगे. टेंडर की शर्त के अनुरूप प्रिंटर को किताब उपलब्ध कराने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है. 90 दिन के बाद किताब आपूर्ति करने पर 97 दिन तक दो फीसदी, 104 दिन पर चार फीसदी, 111 दिन पर पांच फीसदी, 121 दिन पर सात प्रतिशत पेनाल्टी देनी होगी.
2013-14 में सबसे अधिक खर्च : राज्य में वर्ष 2005-06 से नि:शुल्क किताब का वितरण हो रहा है. वर्ष 2005-06 में किताब के लिए 32 करोड़ खर्च हुए थे. जो वर्ष 2013-14 में बढ़ कर 99 करोड़ हो गया है. नौ वर्ष में किताब छपाई के खर्च में 67 करोड़ की बढ़ोतरी हुई. लेकिन गत दो वर्ष से किताब छपाई के खर्च में कमी आयी है.
वर्ष बच्चे खर्च
2005-06 ——- 32.00 करोड़
2006-07 ——- 34.88 करोड़
2007-08 41,16,712 51.79 करोड़
2008-09 51,93,088 52.43 करोड़
2009-10 64,26,504 72.71 करोड़
2010-11 44,98,547 48.91 करोड़
2011-12 4,50,000 45.58 करोड़
2012-13 4,50,000 75.99 करोड़
2013-14 5,30,000 99.00 करोड़
2014-15 4,80,000 89.00 करोड़
2015-16 4,50,000 82.00 करोड़ (प्रस्तावित)
ये प्रकाशक छापेंगे किताब
वर्ष 2015-16 में किताब छापने के लिए आठ प्रकाशक चयनित किये गये हैं. इसमें आरपी प्रिंटर, नेशनल प्रिंटर, नेशनल पिंट्रिंग एंड बाइंडिंग, सलीम प्रिंटर, सपना प्रिंटर, सेसा साइज प्रिंटर व अरावली प्रिंटर शामिल हैं. गत वर्ष छह प्रकाशकों को किताब छापने को जिम्मेदारी दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement