13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोज रांची, बाघमारे खूंटी के डीसी बने

रांची: राज्य सरकार बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं. विनय कुमार चौबे की जगह मनोज कुमार को रांची का डीसी बनाया गया है. बाघमारे प्रसाद कृष्ण को खूंटी और मुकेश कुमार को हजारीबाग का डीसी बनाया गया है. ए डोड्डे को रामगढ़ […]

रांची: राज्य सरकार बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. कई जिलों के उपायुक्त बदले गये हैं. विनय कुमार चौबे की जगह मनोज कुमार को रांची का डीसी बनाया गया है. बाघमारे प्रसाद कृष्ण को खूंटी और मुकेश कुमार को हजारीबाग का डीसी बनाया गया है.

ए डोड्डे को रामगढ़ का उपायुक्त बनाया गया है. संताल परगना, कोल्हान और पलामू के आयुक्त भी बदले गये हैं. फिदोलिस टोप्पो को संताल परगना, जेपी लकड़ा को पलामू और अरुण को कोल्हान का आयुक्त बनाया गया है. इसके अलावा कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, धनबाद और दुमका के उपायुक्त भी बदले गये हैं. सरकार ने डीके तिवारी को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया है, उन्हें खान आयुक्त और जेएसएमडीसी के एमडी का प्रभार भी दिया गया है. धनबाद के डीसी प्रशांत कुमार को रांची नगर निगम का सीइओ बनाया गया है. विनय कुमार चौबे खाद्य आपूर्ति सचिव बनाये गये हैं.

सुमन गुप्ता रांची आइजी और अरुण डीआइजी बनाये गये

पांच आइपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. जैप डीआइजी सुमन गुप्ता को प्रोन्नति देकर रांची जोन का आइजी बनाया गया है. आइजी एमएस भाटिया को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है. रांची रेंज के डीआइजी प्रवीण सिंह वायरलेस के डीआइजी बने हैं. उनकी जगह पर एसटीएफ के डीआइजी अरुण कुमार सिंह को रांची रेंज का डीआइजी बनाया गया है. सीआइडी के एसपी साकेत कु सिंह को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है.

सरकार ने 39 आइएएस अधिकारियों के तबादले किये

नाम कहां थे कहां गये

उदय प्रताप सिंह सीएम के ओएसडी प्रधान स्थानिक आयुक्त, नयी दिल्ली

डीके तिवारी प्रधान स्थानिक आयुक्त, दिल्ली सीएम के ओएसडी, झारखंड भवन, दिल्ली, अप्र

खान-भूतत्व, खान आयुक्त, जेएसएमडीसी एमडी

विनय कु चौबे डीसी रांची सचिव खाद्य आपूर्ति

मनोज कुमार अप सचिव ग्रामीण विकास डीसी रांची

समसोन सोय डीसी खूंटी सचिव आपदा प्रबंधन

बाघमारे प्र कृष्ण डीडीसी जामताड़ा डीसी खूंटी

प्रशांत कुमार डीसी धनबाद सीइओ नगर निगम

मृदुला सिन्हा सांस्थिक वित्त समाज कल्याण व महिला बाल विकास

एनके मिश्र आयुक्त पलामू नागरिक सुरक्षा आयुक्त

आलोक गोयल कोल्हान आयुक्त सांस्थिक वित्त सचिव

डॉ प्रदीप कुमार खाद्य आपूर्ति सचिव पशुपालन एवं मत्स्य विभाग

राजीव अरुण एक्का सचिव समाज कल्याण सचिव कल्याण विभाग

सुनील वर्णवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति इ-गनर्वेस झारखंड भवन (अप्र उद्योग, आइटी, जैप आइटी)

अबु इमरान डीसी रामगढ़ कार्मिक में योगदान देंगे

राजीव रंजन डीसी लोहरदगा संयुक्त सचिव खाद्य आपूर्ति

केके सोन सचिव परिवहन राजस्व एवं भूमि सुधार,अप्र परीक्षा नियंत्रक

रतन कुमार सचिव नागरिक सुरक्षा सचिव परिवहन, अप्र निबंधन

राहुल पुरवार मनरेगा आयुक्त एमडी वितरण एवं उत्पादन, बिजली बोर्ड

सुनील कुमार डीसी हजारीबाग एमडी संचरण निगम, बिजली बोर्ड

वीणा श्रीवास्तव आरआरडीए उपाध्यक्ष वहीं रहेंगी उत्क्रमित होकर

हंसराज सिंह निदेशक भू-अजर्न परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान

सुधांशु भूषण बरवार प्रतीक्षारत सचिव आवास विभाग

कमल शंकर श्रीवास्तव अपर निदेशक, स्कीपा निदेशक प्राथमिक शिक्षा

मनीष रंजन डीसी गढ़वा निदेशक माध्यमिक शिक्षा

विजय कुमार सिंह संयुक्त सचिव नगर विकास मनरेगा आयुक्त

के रवि कुमार डीसी कोडरमा अपर सचिव ग्रामीण विकास

फिदोलिस टोप्पो परिवहन आयुक्त आयुक्त संताल परगना

जेपी लकड़ा निदेशक माध्यमिक शिक्षा आयुक्त पलामू

अरुण सचिव खान आयुक्त कोल्हान

मुकेश कुमार डीसी लातेहार डीसी हजारीबाग

ए डोड्डे डीडीसी सिमडेगा डीसी रामगढ़

राहुल कु सिन्हा डीडीसी रांची डीसी दुमका

राय महिमा पतरे डीडीसी हजारीबाग डीसी लातेहार

छवि रंजन डीडीसी लोहरदगा डीसी कोडरमा

मंजूनाथ भजंत्री डीडीसी खूंटी डीसी लोहरदगा

राजेश्वरी बी डीडीसी रामगढ़ डीसी गढ़वा

के श्रीनिवासन परि निदेशक, सुवर्णरेखा डीसी पलामू

कृपानंद झा डीसी पलामू डीसी धनबाद, अप्र बंदोबस्त पदा धनबाद

हर्ष मंगला डीसी दुमका निदेशक भू-अजर्न

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें