11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेधा सम्मान समारोह का आवेदन 18 तक जमा होगा

रांची: झारखंड मैथिली मंच की बैठक मंच के कार्यालय में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंच द्वारा आयोजित नवतुरिया मेधा सम्मान समारोह के लिए निबंधन का काम चल रहा है. समिति ने निबंधन की तिथि में वृद्धि की है. अब 10 अगस्त की जगह 18 अगस्त तक निबंधन होगा. समारोह में झारखंड बोर्ड […]

रांची: झारखंड मैथिली मंच की बैठक मंच के कार्यालय में हुई. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंच द्वारा आयोजित नवतुरिया मेधा सम्मान समारोह के लिए निबंधन का काम चल रहा है. समिति ने निबंधन की तिथि में वृद्धि की है. अब 10 अगस्त की जगह 18 अगस्त तक निबंधन होगा. समारोह में झारखंड बोर्ड से 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले, सीबीएसइ व आइसीएसइ में नौ व इससे ऊपर के सीजीपीए वाले आवेदन कर सकते हैं.

आवेदनकर्ता को सादे कागज पर अपना नाम,पिता का नाम, वर्तमान पता, स्थायी पता, दूरभाष-मोबाइल संख्या, अंक पत्र की छाया प्रति के साथ महासचिव, झारखंड मैथिली मंच रांची के नाम से आवेदन दे सकते हैं. यह आवेदन मंच के हरमू हाउसिंग कॉलोनी कार्तिक उरांव चौक स्थित डी 148 में शाम साढ़े छह से साढ़े आठ बजे तक जमा होगा.

मंच की ओर से आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न कोचिंग संस्थान,स्कूल,प्लस टू विद्यालयों व महाविद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक छात्रों की भागीदारी हो सके . समिति की ओर से मेधा चयन सूची बनायी जायेगी. सम्मान समारोह की तिथि अगली बैठक में तय की जायेगी. बैठक में कृष्ण कुमार झा,अमरनाथ झा,प्रेम चंद्र झा,ब्रज किशोर झा,समीर मिश्र, पशुपति नाथ झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें