रांची : युवा वर्ग अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इसको लेकर शहर के युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. काई अपने दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप कार्ड खरीदा, तो कोई फ्रेंडशिप बैंड.
छोटे–छोटे बच्चे भी अपने टीचर व दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप बैंड खरीदते नजर आये. इधर, फ्रेंडशिप डे को लेकर गिफ्ट दुकानों में भी खास तैयारी की गयी है. दुकानों में तरह–तरह के कार्ड व बैंड के कलेक्शन पेश किये गये हैं.