अरगोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड से हरमू पुल के बीच शनिवार को दिन 12 बजे अपराधियों ने व्यवसायी अरुण सिन्हा से आठ हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया.
समाचार लिखे जाने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. प्रभारी सिटी एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा, ऐसी कोई घटना आज नहीं हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अरुण सिन्हा की सहजानंद चौक स्थित स्टेशनरी दुकान है.
वह पावर ग्रिड से हरमू पुल के बीच स्कूटर रोक कर लघुशंका करने लगे, तभी बाइक सवार दो अपराधी उनके पास पहुंचे और हथियार का भय दिखा कर उनके पॉकेट से आठ हजार रुपये लूट कर फरार हो गये.