Advertisement
सीआइआइ की कार्यशाला: रांची में टीसीएस के सहयोग से खुलेगा ट्रिपल आइटी
रांची: रांची में इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आइआइआइटी) की स्थापना टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज(टीसीएस) के सहयोग से की जायेगी. राज्य सरकार इसके लिए 65 एकड़ भूमि चिह्न्ति कर चुकी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा सीआइआइ की कार्यशाला को संबोधित करते हुए की. इसके पूर्व प्रोजेक्ट भवन में उन्होंने टाटा ग्रुप के अधिकारियों के […]
रांची: रांची में इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (आइआइआइटी) की स्थापना टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज(टीसीएस) के सहयोग से की जायेगी. राज्य सरकार इसके लिए 65 एकड़ भूमि चिह्न्ति कर चुकी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा सीआइआइ की कार्यशाला को संबोधित करते हुए की. इसके पूर्व प्रोजेक्ट भवन में उन्होंने टाटा ग्रुप के अधिकारियों के साथ इस संदर्भ में बैठक की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर में इस्टर्न कॉरिडोर के निर्माण को जल्द पूरा किया जायेगा. टाटा स्टील द्वारा इस पर सहमति दे दी गयी है. इसके निर्माण से राज्य के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. साथ ही स्थानीय आवागमन भी सुविधाजनक होगी. इस्टर्न कॉरिडोर के निर्माण के लिए निर्णय लेने में जो भी समस्याएं हों, उनका निराकरण टाटा कंपनी एवं राज्य सरकार के संबंधित विभागों के अधिकारी एक साथ बैठक कर तत्काल कर लेंगे.
300 बेड के अस्पताल का संचालन टाटा करेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची व दुमका में 300 बेड के अस्पताल के संचालन पर भी टाटा के साथ सहमति बन चुकी है. दोनों शहरों में अस्पताल भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. बैठक में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रण ने कहा दुमका में बने अस्पताल के संचालन के संबंध में मेडिका के साथ वार्ता हो चुकी है. रांची के लिए भी इस दिशा में शीघ्र वार्ता की जायेगी.
बैठक में मुख्य सचिव राजीव गौबा, विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा, सूचना तकनीक के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग सचिव हिमानी पांडे तथा टाटा के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
एचइसी देगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए जमीन
मुख्यमंत्री ने कहा कि एचइसी के सीएमडी से जमीन देने के लिए बात हुई है. वहां सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जायेगी. इसके लिए टाटा से सहयोग लिया जायेगा. मार्च तक इस पर निर्णय हो जायेगा. आइटी पार्क के निर्माण में टाटा बेहतर सहयोग कर सकती है. सीएम ने कहा कि रांची में टाटा बिजनेस सपोर्ट सिस्टम की छोटी-छोटी इकाइयां स्थापित की जायेगी. इसमें टीसीएस बीपीओ स्थापित करने में सहयोग करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement