रांची: डेली मार्केट थाना क्षेत्र की महिला सरला देवी को साइबर अपराधियों ने 22 हजार 998 रुपये का चूना लगा दिया. महिला ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है. घटना शुक्रवार की है. जानकारी के अनुसार महिला का अकाउंट एसबीआइ के मेन रोड स्थित ब्रांच में है. महिला के अनुसार शुक्रवार को उनके मोबाइल पर किसी का कॉल आया.
कॉल करनेवाले ने सरला देवी से का कि वह एसबीआइ मेन ब्रांच से बोल रहा है. बैंक की ओर से जारी एटीएम कार्ड की अवधि जल्द ही समाप्त होनेवाली है. बाद में रिन्यूअल कराने पर 250 रुपये लगेंगे. अभी कराने पर रुपये नहीं लगेंगे.
बातचीत करने के क्रम में ही महिला विश्वास में आ गयी और उसने बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड का नंबर फोन करनेवाले को दे दिया. थोड़ी देर बाद ही जब महिला ने एटीएम में अपना अकाउंट चेक किया, तो रुपये गायब मिले. इधर, शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.