29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआइटी एक्सटेंशन में मास्टर डिग्री इन टूरिज्म कोर्स

रांची: बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन में अब मास्टर डिग्री इन टूरिज्म की भी पढ़ाई होगी. शुक्रवार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती ने इसकी शुरुआत की. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी […]

रांची: बीआइटी लालपुर एक्सटेंशन में अब मास्टर डिग्री इन टूरिज्म की भी पढ़ाई होगी. शुक्रवार को पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव सजल चक्रवर्ती ने इसकी शुरुआत की. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज भी जरूरी है. झारखंड में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं, जिसे संवारने की जरूरत है.

पर्यटन विभाग के निदेशक सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस कोर्स से कई फायदे होंगे. झारखंड में क्वालिटी टूरिज्म की जरूरत है, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें. उन्होंने कहा कि सरकार रांची व आसपास के क्षेत्रों के 54 स्थलों को नये पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है. इस दो वर्षीय कोर्स की शुरुआत करने के साथ ही यह सेंटर झारखंड व बिहार का पहला संस्थान बन गया.

प्लेसमेंट की सुविधा मिले: प्रो बरहई : बीआइटी मेसरा के कुलपति प्रो पीके बरहई ने कहा कि यह कोर्स पर्यटन उद्योग के प्रति नवयुवकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. इस पाठ्यक्रम के शुरू होने से संस्थान के विद्यार्थियों के लिए कई अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने राज्य सरकार से भविष्य में प्लेसमेंट में भी सहयोग की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें