रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जोजोबास निवासी अनीता मेहता ने पति सुजीत उर्फ बबलू से झगड़े के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसे लेकर शुक्रवार को अनीता की बहन अंजू कुमारी की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसमें आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप पति सुजीत, सास, ससुर और दोनों देवर पर लगाया गया है. पुलिस ने सुजीत को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच दो दिन पूर्व झगड़ा हुआ था, जिसके बाद महिला ने जहर खा लिया. बाद में उसे बरियातू रोड स्थित साईं अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां गुरुवार की देर रात महिला की मौत हो गयी.