14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोल रहे कांग्रेसी विधायक कभी इधर, तो कभी उधर

रांची : झारखंड की राजनीति में सियासी खेल चल रहा है. रघुवर दास सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. कांग्रेस के विधायक इधर-उधर कर रहे हैं. विधायकों का मन डोल रहा है. पक्ष-विपक्ष में शह-मात का खेल चल रहा है. उधर विधायक भी दोनों ही कोट में खेल रहे हैं. राजनीतिक […]

रांची : झारखंड की राजनीति में सियासी खेल चल रहा है. रघुवर दास सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. कांग्रेस के विधायक इधर-उधर कर रहे हैं. विधायकों का मन डोल रहा है.
पक्ष-विपक्ष में शह-मात का खेल चल रहा है. उधर विधायक भी दोनों ही कोट में खेल रहे हैं. राजनीतिक बार्गेन एक बार फिर शुरू हुआ.
सूचना के मुताबिक कांग्रेस के चार विधायकों के पाला बदलने की चर्चा है. राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा है. पार्टी का इन विधायकों पर वश नहीं है. प्रदेश नेतृत्व का इन विधायकों पर कोई जोर नहीं चल रहा है. गुरुवार को कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, हेमंत सोरेन द्वारा बुलायी गयी बैठक में शामिल हुए. बुधवार को वह दिल्ली में थे. विपक्ष की बैठक में पहुंच कर इरफान ने चेहरा दिखाया और निकल पड़े. मीडियाकर्मियों से बात करने में कटते रहे.
मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : आलमगीर
कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि उनके सारे विधायक एकजुट हैं. वह विधायकों के साथ संपर्क में हैं. सत्ता पक्ष की ओर से अफवाह फैलायी जा रही है. यह पूछे जाने पर कि आपके पार्टी के एक विधायक इरफान अंसारी कह रहे हैं कि आपको विधायक दल का नेता बनाया जाना गलत है. आलमगीर आलम ने कहा कि मुझे किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. मैं पहले भी विधायक दल का नेता रह चुका हूं.
विपत्ति के समय घर नहीं छोड़ते : बादल
कांग्रेस के विधायक बादल पत्रलेख ने कहा है कि विपत्ति के समय चरित्रवान लोग घर नहीं छोड़ते हैं. विधायक ने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं. पार्टी के साथ हैं. इधर-उधर जाने की बात कह कर भ्रम फैलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें