12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मश्री अशोक भगत सम्मानित

समारोह. झारखंड चेंबर का आयोजन काम करनेवाले महत्वपूर्ण, पर उनके पीछे ताकत देनेवाले लोगों की भूमिका भी श्रेष्ठ रांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि आप सामाजिक कार्य करेंगे, तो कई बाधाएं आपके सामने आयेंगी. उन बाधाओं को अगर आप ने पार कर लिया, तो जीत निश्चित होगी. श्री भगत गुरुवार को चेंबर व […]

समारोह. झारखंड चेंबर का आयोजन
काम करनेवाले महत्वपूर्ण, पर उनके पीछे ताकत देनेवाले लोगों की भूमिका भी श्रेष्ठ
रांची : पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि आप सामाजिक कार्य करेंगे, तो कई बाधाएं आपके सामने आयेंगी. उन बाधाओं को अगर आप ने पार कर लिया, तो जीत निश्चित होगी. श्री भगत गुरुवार को चेंबर व सिटीजन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेंबर भवन में आयोजित स्वागत सह सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि काम करनेवाले तो महत्वपूर्ण होते ही हैं, पर उनके पीछे ताकत देनेवाले लोगों की भूमिका भी श्रेष्ठ होती है. मेरे संघर्ष में भी कई लोगों का साथ मिला.
उन्होंने कहा कि काम के दौरान मेरे बारे में कई बातें कही गयीं. यहां तक कह दिया गया कि ये बाहर के हैं, गांव छोड़ कर भाग जायेंगे, लेकिन हमने संकल्प ले लिया कि गांव छोड़ कर कभी नहीं जायेंगे. मैंने अपनी कर्म भूमि गुमला के बिशुनपुर को बनाया. श्री भगत ने कहा कि चेंबर को भी अपनी भूमिका बदलनी चाहिए. स्मार्ट सिटी तभी कारगर होगा, जब गांव के गरीब को दो वक्त की रोटी व रोजगार मिल जायेंगे.
वहीं, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति समाज सेवा नहीं कर सकता, यह संस्कार से ही आती है. यह संस्कार इन्हें आरएसएस व विद्यार्थी परिषद ने दिया है, जिसका प्रतिफल है कि अशोक भगत पद्मश्री से सम्मानित हुए हैं. स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष रतन मोदी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सिटीजन फाउंडेशन के गणोश रेड्डी ने किया. अशोक भगत के पुराने साथी कौशल व्यास ने शुरुआती दिनों की बातें बतायीं, जिसमें उन्होंने अशोक भगत के संघर्षो को रेखांकित किया.
इस मौके पर विनय अग्रवाल, पवन शर्मा, सोनी मेहता, श्यामसुंदर अग्रवाल, विकास सिंह, रंजीत टिबड़ेवाल, विष्णु बुधिया, किशोर मंत्री, अंचल किंगर, संजय सेठ, गिरीश मल्होत्र, केके पोद्दार, नवल किशोर सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें