नामकुम: नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर गुरुवार को अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी़ युवक की पहचान तुंबागुटु करमटोली निवासी अजीत नायक (32) के रूप में की गयी.
युवक की छाती में दो गोली मारने के बाद बाइक से आये दोनों अपराधी डोरंडा की ओर भाग निकले. सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि युवक जमीन के कारोबार से जुड़ा था, इस कारण जमीन संबंधी विवाद से भी हत्या को जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर की गोली बरामद की है.
घटना के संबंध में नामकुम सीएचसी के कर्मचारियों ने बताया कि शाम करीब चार बजे गोली चलने की आवाज सुन कर वे लोग अस्पताल से बाहर आये, तो युवक को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखा. उन्होंने खून बंद करने के लिए पट्टी भी बांधी, पर अत्यधिक रक्तस्त्रव के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.