रांची: स्नेहा की संदेहास्पद मौत की जांच की मांग को लेकर एक्सआइएसएस व संत जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला. मार्च एक्सआइएसएस परिसर से निकाला गया. मार्च में शामिल लोग अलबर्ट एक्का चौक होते हुए जयपाल सिंह स्टेडियम पहुंचे.
विद्यार्थी अपने हाथों में नारे लिखे पोस्टर लिये हुए थे. एक्सआइएसएस के निदेशक फादर एलेक्स एक्का ने कहा कि स्नेहा की मौत की जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि स्नेहा एक अच्छी स्टूडेंट थी. उन्होंने दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की. एक्सआइएसएस की छात्र वर्षा ने कहा कि स्नेहा हमारी सीनियर थी. मौके पर सुजीत कुमार सुमन, स्वपिAल, सरबजीत बोस, अनामिका दास, वितृष्मा, वैभवी, अजय सिंह आदि थे. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मुंगेर के एक होटल में उसकी मौत हो गयी थी.