14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागा बाबा खटाल: दबंगों ने सब्जी मार्केट में भी अतिक्रमण कर लिया

रांची: राजभवन के समीप सड़क पर दुकान लगाने वाले शहर के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने वर्ष 2012 में नागा बाबा खटाल के बगल में खाली पड़े भूखंड पर दुकानदारों को बसाने की योजना बनायी. इसके तहत खाली पड़े इस भूखंड की सफाई करवायी गयी. साथ ही इस भूखंड की […]

रांची: राजभवन के समीप सड़क पर दुकान लगाने वाले शहर के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने वर्ष 2012 में नागा बाबा खटाल के बगल में खाली पड़े भूखंड पर दुकानदारों को बसाने की योजना बनायी. इसके तहत खाली पड़े इस भूखंड की सफाई करवायी गयी. साथ ही इस भूखंड की घेराबंदी की गयी.
मार्केट निर्माण के पीछे निगम का यह मकसद था कि यहां के दुकानदार सड़क पर दुकान न लगायें, ताकि सड़क को जाम से मुक्ति मिले. परंतु, साल भर बाद ही इस मार्केट में दबंगों ने कब्जा करना प्रारंभ कर दिया. आज इस मार्केट में खटाल खुल चुका है. कोयले की बोरी का ढेर लगा कर इसकी खरीद बिक्री की जाती है. खाली जमीन पर भविष्य में कोई निर्माण न हो, इसके लिए यहां मंदिर का भी निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है. आज इस मार्केट में गिने चुने सब्जी दुकानदार ही अपनी दुकानें लगाते हैं. बाकी के दुकानदार जगह की कमी को देख सड़क पर ही दुकान लगा रहे हैं.
अनजान बना हुआ है निगम
मार्केट में दबंगों द्वारा खटाल खोले जाने व मंदिर निर्माण की जानकारी निगम के अधिकारियों को भी है. परंतु निगम अधिकारी भी इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहते हैं. इधर निगम के ठंडे रवैये से अतिक्रमणकारियों का हौसला बुलंद है. मार्केट में सब्जी दुकानदार के जगह पर गाय-भैंस बांध दिये गये हैं. मंदिर निर्माण के लिए मार्केट परिसर में ही जगह-जगह ईंट व बालू का ढेर है. मार्केट के ही एक कोने में गोबर का भंडार है, जिससे निकले बदबू से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें