10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच विश्वविद्यालयों के 16 कॉलेजकर्मियों को मिलेगा लाभ, नया वेतनमान निर्धारित

रांची: कई वर्षो के बाद आखिरकार झारखंड के पांच विश्वविद्यालयों के 16 कॉलेजों के कर्मचारियों का छठा वेतनमान का निर्धारण हो गया है. जबकि शेष कॉलेजों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण प्रक्रियाधीन है. इसमें रांची विवि अंतर्गत 15 कॉलेजों में से 11 कॉलेजों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण हो गया है. कुछ कर्मचारियों का पांचवां […]

रांची: कई वर्षो के बाद आखिरकार झारखंड के पांच विश्वविद्यालयों के 16 कॉलेजों के कर्मचारियों का छठा वेतनमान का निर्धारण हो गया है. जबकि शेष कॉलेजों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण प्रक्रियाधीन है. इसमें रांची विवि अंतर्गत 15 कॉलेजों में से 11 कॉलेजों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण हो गया है.
कुछ कर्मचारियों का पांचवां वेतनमान निर्धारण किया जा रहा है. रांची विवि में रांची वीमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज व बिरसा कॉलेज खूंटी के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण प्रक्रियाधीन है. 11 कॉलेजों में एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची कॉलेज, केसीबी कॉलेज बेड़ो, मांडर कॉलेज, पीपीके कॉलेज बुंडू, बीएस कॉलेज लोहरदगा, बीएन कॉलेज सिसई, मारवाड़ी कॉलेज, जेएन कॉलेज धुर्वा, सिमडेगा कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण पूरा हो गया. झारखंड विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शिवजी तिवारी, इंद्रनाथ भगत, रामेश्वर पांडेय, बिहारी सिंह, मधुसूदन राम ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा के साथ वार्ता भी की.
इसमें बताया गया कि विनोबा भावे विवि अंतर्गत 20 कॉलेजों में से मुख्यालय, कतरास कॉलेज, चास कॉलेज व बोकारो स्टील कॉलेज के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण हो गया है. बाकी के कॉलेजों का कार्य प्रक्रियाधीन है.
इसी प्रकार सिदो-कान्हू मुरमू विवि, दुमका में कुल 14 कॉलेजों में से चार कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की अधिसूचना शीघ्र जारी होगी, दो कॉलेजों की जांच के बाद वेतन निर्धारण प्रक्रियाधीन है. जबकि अन्य की जांच चल रही है. नीलांबर-पीतांबर विवि, डालटनगंज के चार कॉलेजों में से सभी का वेतन निर्धारण प्रक्रियाधीन है. कोल्हान विवि में कुल 15 कॉलेजों में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व वर्कर्स कॉलेज के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण पूरा हो गया है. निदेशक ने बताया कि एसीपी के लाभ के लिए मंत्रिमंडल के गठन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें