खूंटी: खूंटी के नामकोम पिपराटोली में कुएं में डूबने से बिरसा गोप (26) व उसकी पत्नी चांद मुनी देवी की मौत हो गयी. कुएं से दोनों का शव बाहर निकाला गया, फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चांद मुनी सात माह की गर्भवती थी.
पत्नी को बचाने कुएं में कूदा
पुलिस के अनुसार, बिरसा गोप पेशे से सेल्समैन था. बुधवार की सुबह दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोंकझोक हुई. गुस्से बिरसा की पत्नी ने घर के समीप खेत के कुएं में कूद गयी. पत्नी को कुएं में छलांग लगाता देख पति बिरसा गोप उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों की मौत हो गयी. इसी बीच एक बच्ची की नजर उन पर पड़ी. उसने शोर मचाया.
शोर सुन कर आसपास के लोग जुट गये. दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी. इधर, पति-पत्नी व गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत से मुहल्ले के लोग शोकाकुल हैं. पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों का अंतिम संस्कार कि या गया.