यहां लोगों को एक ही छत के नीचे घर, जमीन, फ्लैट, होम लोन, वास्तु, इंटिरीयर, मोडय़ूलर किचन आदि की जानकारी दी जायेगी.
मेले में रांची के अलावा जमशेदपुर, धनबाद, पटना, कोलकाता, दिल्ली समेत देश के अन्य क्षेत्र के बिल्डर अपने प्रोजेक्ट लायेंगे. इसके साथ ही बैंक, हाउसिंग फाइनांस, ऑन स्पॉट लोन की सुविधा उपलब्ध करायेंगे. स्टॉल बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 9771476708, 7209622791 व 9304015064 पर संपर्क किया जा सकता है.