Advertisement
मुख्य सचिव ने की बैठक दिया निर्देश, ट्रैफिक में सुधार के लिए हर कदम उठायें
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को पुलिस आधुनिकीकरण, रांची शहर के थानों को इंस्पेक्टर थाना में बदलने, थानों का स्ट्रेंग्थ बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डीजीपी राजीव कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में रांची के एसएसपी व ट्रैफिक एसपी भी उपस्थित थे. बैठक में […]
रांची: मुख्य सचिव राजीव गौबा ने शनिवार को पुलिस आधुनिकीकरण, रांची शहर के थानों को इंस्पेक्टर थाना में बदलने, थानों का स्ट्रेंग्थ बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डीजीपी राजीव कुमार समेत वरिष्ठ पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में रांची के एसएसपी व ट्रैफिक एसपी भी उपस्थित थे.
बैठक में मुख्य सचिव ने रांची पुलिस के प्रस्ताव को सही ठहराते हुए निर्देश दिया कि ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए जो कदम तुरंत उठाने हैं. उसके लिए नगर विकास विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम, डीटीओ, पुलिस, प्रशासन, सड़क परिवहन और अन्य विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया जाये. टीम के सामूहिक प्रयास से ही ट्रैफिक समस्या का हल किया जा सकता है. उन्होंने यातायात को सुगम बनाये रखने के लिए उचित कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया.
बैठक में एसएसपी ने जानकारी दी कि रांची शहर का पुलिस स्ट्रेंग्थ 30 साल पुराना है. पुलिस फोर्स की कमी है. कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक सुधार के लिए और पद सृजित करने की जरूरत है. इस पर मुख्य सचिव ने एसएसपी को निर्देश दिया कि वह प्रस्ताव भेजें. रांची शहर के ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि रांची यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने अतिक्रमण हटाने एवं पार्किग के लिए प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए लघु एवं दीर्घ कालिक उपायों पर विचार किया जा रहा है. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडे, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, सचिव, नगर विकास विभाग एके सिंह, सहित कई आला अधिकारी उपस्थित थे.
पुलिस आधुनिकीकरण कार्यो की जानकारी दी
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को पुलिस आधुनिकीकरण के तहत किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी. आइजी प्रोविजन अनुराग गुप्ता ने बैठक में बताया कि रांची शहर के हर चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना तैयार की गयी है. इसके लिए बीएसएनएल द्वारा शहर भर में टावर लगाये जायेंगे. डीजीपी ने विभाग के द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यो की जानकारी मुख्य सचिव को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement