सरकार ने जिला योजना सेवा के गठन के लिए 17.3.2012 को आदेश जारी किया था. इस आदेश से 6600 रुपये के ग्रेड-पे में जिला योजना पदाधिकारियों का 24 पद और 4800 ग्रेड-पे में सहायक योजना पदाधिकारियों का 48 पद सृजित किया था. इस आदेश के आलोक में पूर्व से कार्यरत अधिकारियों की सवा समायोजित की गयी. इसके बाद मंत्रिपरिषद के एक फैसले के आलोक में योजना विकास विभाग ने एक आदेश जारी किया. इसमें जिला योजना पदाधिकारियों के लिए लिए निर्धारित वेतनमान( 15600-39000 और ग्रेड-पे 6600) और सहायक जिला योजना पदाधिकारियों के लिए निर्धारित वेतनमान ( 9300-3800 और ग्रेड-पे 4800 रुपये)का लाभ जनवरी 2006 से देने का आदेश जारी किया.
विभाग के इस आदेश के आलोक में जिला योजना पदाधिकारियों को वेतनमान का लाभ योजना सेवा के गठन के पहले से(जनवरी 2006) से मिल रहा है. ुवहीं सहायक योजना पदाधिकारियों को वेतनमान का लाभ योजना सेवा के गठन ( मार्च 2012) की तिथि से ही मिल रहा है. सहायक जिला योजना पदाधिकारियों ने इस वेतन विसंगति को दूर करने के लिए कई बार वित्त विभाग को लिखा. पर, अब तक इसे दूर नहीं किया जा सका है.