11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस को ज्वाइंट वेंचर में सौंपने का प्रस्ताव

रांची: पीटीपीएस को ज्वाइंट वेंचर में एनटीपीसी के हाथों में देने का प्रस्ताव झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने बनाया है. हालांकि एनटीपीसी ने पूर्ण अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है. एनटीपीसी के प्रस्ताव पर शनिवार को सीएमडी एसकेजी रहाटे ने बैठक की. इसमें बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बिहार में कांटी की तर्ज पर ज्वाइंट वेंचर करने […]

रांची: पीटीपीएस को ज्वाइंट वेंचर में एनटीपीसी के हाथों में देने का प्रस्ताव झारखंड ऊर्जा विकास निगम ने बनाया है. हालांकि एनटीपीसी ने पूर्ण अधिग्रहण का प्रस्ताव दिया है.

एनटीपीसी के प्रस्ताव पर शनिवार को सीएमडी एसकेजी रहाटे ने बैठक की. इसमें बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बिहार में कांटी की तर्ज पर ज्वाइंट वेंचर करने की मांग की गयी. इस पर सीएमडी ने कहा कि चार फरवरी को एनटीपीसी के सीएमडी रांची आ रहे हैं, उनसे विस्तार से बातचीत होगी.

स्क्रैप को लेकर उलझन
निगम के सूत्रों ने बताया कि पीटीपीएस में इस समय लगभग 1500 करोड़ रुपये का स्क्रैप है, जिसके कारण उलझन बनी हुई है. पीटीपीएस की पांच यूनिट स्क्रैप घोषित कर दी गयी है. ऐसे में इनका समान यदि बाजार में कबाड़ी को भी बेचा जाता है तो इसकी लागत 1500 करोड़ के करीब आयेगी. दूसरी ओर एनटीपीसी जीरो कॉस्ट पर अधिग्रहण चाहती है. बैठक में सरकार से इस पर बात की जायेगी. रविवार को एक उच्चस्तरीय टीम भी पीटीपीएस जायेगी, जो स्क्रैप की स्थिति का आकलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें