श्री भगत ने राज्यपाल को बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा राज्य में 10 लाख से अधिक फरजी मतदाताओं की होने के बात कही है. इससे चुनाव परिणाम पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हो गया है.
राज्यपाल को राज्य में लचर कानून व्यवस्था की भी जानकारी दी. राज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की, जिससे विकास कार्य प्रभावित होने से बचे. प्रतिनिधिमंडल में विधायक बादल पत्रलेख, अनादि , शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, रवींद्र सिंह, लाल किशोर नाथ शाहदेव, सुनील सिंह, अजय राय शशिभूषण राय,आभा सिन्हा,रामा खलखो, ज्योति सिंह मथारू, उदय शंकर ओझा, सूर्यकांत शुक्ला, चंचल चटर्जी सहित कई लोग शामिल थे.