27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव दफनाने को लेकर विवाद

चान्हो: थाना क्षेत्र के चटवल गांव में शव दफनाने को लेकर मंगलवार को दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये. इससे माहौल घंटों तनावपूर्ण रहा. एक पक्ष के लोग जहां गांव के मसना स्थल के समीप किसी भी हालत में शव दफनाने नहीं देने की जिद पर अड़े थे, वहीं दूसरे पक्ष के लोग मसना […]

चान्हो: थाना क्षेत्र के चटवल गांव में शव दफनाने को लेकर मंगलवार को दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गये. इससे माहौल घंटों तनावपूर्ण रहा. एक पक्ष के लोग जहां गांव के मसना स्थल के समीप किसी भी हालत में शव दफनाने नहीं देने की जिद पर अड़े थे, वहीं दूसरे पक्ष के लोग मसना के निकट ही अपना कब्रिस्तान होने का दावा करते हुए उसी में शव दफन करने पर उतारू थे.

जानकारी के मुताबिक चटवल गांव में मंगलवार की सुबह बलमदिना कुजूर नामक 60 वर्षीया एक महिला की बीमारी के बाद मौत हो गयी थी. उन्हें दफनाने के लिए जैसे ही कब्र खोदने की तैयारी हुई, एक पक्ष के लोग गोलबंद होकर मसना स्थल पर आ गये और इसका विरोध शुरू कर दिया. शुरू में मामले को बातचीत से सुलझाने का प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनी.

सड़क जाम : बात नहीं बनने पर दूसरे पक्ष के लोग शव के साथ चटवल मोड़ के निकट सड़क पर उतर आये. अपराह्न् करीब दो बजे से एनएच 75 जाम कर वे विरोध करने लगे. जामकर्ता प्रशासन से उनके पूर्व के ही कब्रिस्तान में शव को दफन करने में सहयोग करने और इसमें बाधा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें