14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में मिलेगा देश की जनगणना का माइक्रो डाटा

रांची: रांची विवि के वर्क स्टेशन फॉर रिसर्च ऑन माइक्रो डेाटा सेंसस का उदघाटन 29 जनवरी 2015 को होगा. नयी दिल्ली स्थित भारत के महा रजिस्ट्रार सह सेंसस आयुक्त एके सामल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे. विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी व सीसीडीसी प्रो प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इसका उदघाटन […]

रांची: रांची विवि के वर्क स्टेशन फॉर रिसर्च ऑन माइक्रो डेाटा सेंसस का उदघाटन 29 जनवरी 2015 को होगा. नयी दिल्ली स्थित भारत के महा रजिस्ट्रार सह सेंसस आयुक्त एके सामल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे.

विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी व सीसीडीसी प्रो प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इसका उदघाटन कुलपति प्रो एलएन भगत व प्रतिकुलपति प्रो एम रजिउद्दीन दिन के 11 बजे करेंगे. इस सेंटर में भारत की जनगणना का विस्तृत रिकार्ड रहेगा. इसका उपयोग विशेष रूप से शोधकर्ताओं के लिए होगा.

मोरहाबादी स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के ऊपरी तल्ले पर इसके लिए विशेष कक्ष बनाया गया है. इसके निर्माण के लिए केंद्रीय महा रजिस्ट्रार, नयी दिल्ली की ओर से 20 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. इस सेंटर में एक सर्वर रूम, एक यूजर रूम, ऑफिस व विजिटर वेटिंग रूम बनाये गये हैं. सेंटर में पांच कंप्यूटर सेट लगाये गये हैं. इस सेंटर के प्रभारी रांची विवि स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो रमेश शरण बनाये गये हैं. सभी डाटा डिजिटल होगा.

कमेटी की अनुशंसा के बाद शोधार्थी ले सकेंगे लाभ

इस सेंटर से शोधार्थी को लाभ लेने के लिए एक प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिन्हें अपने शोध के लिए डाटा की जरूरत होगी, वे पहले विवि को आवेदन देंगे. इस आवेदन की स्क्रूटनी चार सदस्यीय कमेटी करेगी. इस कमेटी में दो राज्य सरकार के अधिकारी व दो विवि के अधिकारी रहेंगे. राज्य सरकार की तरफ से जनगणना निदेशालय के सहायक निदेशक व उप निदेशक तथा विवि की तरफ से प्रो रमेश शरण व डॉ कंचन राय कमेटी में रहेंगे. कमेटी की अनुशंसा के बाद ही शोधार्थी इसका लाभ ले सकेंगे. इस सेंटर का उपयोग रांची विवि सहित बाहर के कोई भी शोधार्थी नि:शुल्क कर सकेगा. शोधार्थी को डाटा की सॉफ्ट कॉपी नहीं मिलेगा, जबकि प्रिंट लिया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें