रांची: भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के कार्यसमिति की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. बैठक में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने कहा कि उद्योग प्रकोष्ठ पार्टी की महत्वपूर्ण इकाई है. देश और राज्य में सरल एवं सुदृढ़ औद्योगिक वातावरण तैयार करने में प्रकोष्ठ को उद्योगपतियों और सरकार के बीच कड़ी का काम करना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार उद्योग जगत की कठिनाइयों को दूर करते हुए राज्य में उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है.
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि झारखंड की औद्योगिक नीति सहित व्यवसायियों के दैनिक व्यवहार में आनेवाली समस्याओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अब काम करने का समय है. व्यवस्था करनी है कि कैसे उद्योग को अधिक से अधिक विकास हो. श्री विश्वकर्मा में पार्टी की ओर से चल रहे सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया.
बैठक में प्रकोष्ठ की ओर से एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. साथ ही अप्रैल माह में राज्य के औद्योगिक विकास समस्या एवं समाधान विषय पर गोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसे लेकर रूपेश कटरियार को संयोजक नियुक्त किया गया. बैठक में प्रीतम, उपेंद्र पांडेय, ललित केडिया, जगदीश चौधरी, शंकर लाल गुप्ता, विपिन अग्रवाल ने अपने विचार रखे.
सदस्यता अभियान को लेकर विभिन्न मंडलों में बैठक
भाजपा के सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए विभिन्न मंडलों में बैठक का आयोजन किया गया. सुखदेवनगर मंडल में हुई बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बूथ चलो अभियान के तहत सभी बूथों पर सदस्य बनाये जायेंगे. बैठक में प्रेम सिंह, सुवेश पांडेय व राजू सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. इसके अलावा लोअर बाजार मंडल, अपर बाजार मंडल, हटिया मंडल और बरियातू मंडल में भी बैठक कर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में केके गुप्ता, मो काजिम, दिनेश सोनी, सागर वर्मा, कैलाश महतो, आलोक पितांबर, लाल प्रमोद नाथ शाहदेव, गोपाल प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.