इस सरकार ने प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. पीएम की इच्छा भी है कि झारखंड का तेजी से विकास हो एवं यहां के मुख्य स्थल विशेष कर राजधानी रांची को अन्य प्रदेशों के मुख्य स्थलों से जोड़ा जाये. सीएम ने रेल मंत्री से उम्मीद जतायी है कि वह रेल बजट में इन प्रोजेक्ट को शामिल कर झारखंड की जनता में केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति आस्था का संचार करेंगे.
Advertisement
रांची स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाये: रघुवर दास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची से बेंगलुरु के बीच दूरंतो एक्सप्रेस की मांग की है. उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पिछले रेल बजट में झारखंड राज्य नयी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा से वंचित रह गया था. इसके कारण यहां की आम जनता को देश के […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची से बेंगलुरु के बीच दूरंतो एक्सप्रेस की मांग की है. उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा है कि पिछले रेल बजट में झारखंड राज्य नयी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा से वंचित रह गया था. इसके कारण यहां की आम जनता को देश के अन्य प्रदेशों की यात्रा में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम ने लिखा है कि राज्य में स्थायी सरकार का गठन हो चुका है.
मुख्यमंत्री ने जो मांग की
रांची – बेंगलुरु दूरंतो एक्सप्रेस शुरू हो
रांची-त्रिवेंद्रम त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू हो
रांची-देहरादुन साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन (बरास्ते, लखनऊ) शुरू हो
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का जयपुर तक एक्सटेंशन हो
हटिया-पटना का आरा/बक्सर होते हुए मुगलसराय तक एक्सटेंशन हो
रांची स्टेशन को विश्व स्तर पर विकसित किया जाये
रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन का शीघ्र चालू हो, ताकि रांची से उत्तर भारत की यात्र सुगम हो सके
नामकुम-कांड्रा लाइन का शीघ्र निर्माण हो ताकि रांची से जमशेदपुर की रेल यात्र सुगम हो सके
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement