11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन कारोबारी की हत्या

डोरंडा के बड़ा घाघरा में विवाद के बाद फायरिंग रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बड़ा घाघरा स्थित गोसाई टोला निवासी राज कच्छप की रविवार की रात करीब आठ बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने उसका शव गोसाई टोला निवासी निरंजन गाड़ी के घर से बरामद किया है. राज कच्छप को […]

डोरंडा के बड़ा घाघरा में विवाद के बाद फायरिंग
रांची : डोरंडा थाना क्षेत्र के बड़ा घाघरा स्थित गोसाई टोला निवासी राज कच्छप की रविवार की रात करीब आठ बजे गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
पुलिस ने उसका शव गोसाई टोला निवासी निरंजन गाड़ी के घर से बरामद किया है. राज कच्छप को एक गोली मारी गयी है. पुलिस ने हत्या के मामले में निरंजन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में शामिल संदीप तिर्की और नीलू गाड़ी फरार है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.
डोरंडा इंस्पेक्टर सुबोध श्रीवास्तव के अनुसार राज कच्छप पहले पुंदाग के दीपाटोली में रहता था, लेकिन पिता की मौत के बाद वह अपनी मां के साथ अपने मामा घर गोसाई में रहता था. राज कच्छप पेशे से जमीन कारोबारी था. इस हत्या में जिन लोगों का नाम सामने आया है, वे सभी राज कच्छप के साथ मिल कर जमीन का कारोबार करते थे. पुलिस के अनुसार उनके बीच किसी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण राज कच्छप हत्या कर दी गयी है.
राज कच्छप की मौसी ने पुलिस को बताया कि राज शाम के वक्त अपने घर पर था, तभी नीलू गाड़ी उसे बुलाने आया था.
दोनों एक बाइक पर निकले थे. रात करीब आठ बजे राज के परिजनों को घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची. बताया जाता है कि राज के साथ जमीन को लेकर कुछ दिन पूर्व मारपीट भी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें