रांची : राज्य के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने विभागीय कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश सभी विभागीय प्रमुखों को दिया है. एक नियत समय-सीमा पर विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर मुख्य सचिव खासे नाराज भी हैं.
उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त और विभागाध्यक्षों को दिशा-निर्देश भी जारी किया है. उन्होंने कहा है कि दुर्भाग्यवश राज्य में विभागीय कार्यवाही का संचालन ठीक नहीं होता है.
इसलिए दोषी पदाधिकारियों को दंडित करने में सरकार को परेशानी होती है, जबकि निदरेष पदाधिकारियों को जल्द दोषमुक्त भी नहीं किया जा रहा है. सरकार इन बिंदुओं पर बेहद गंभीर है.
सरकार की ओर से इन मामलों पर 105 दिन तय किये गये हैं, ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके. मुख्य सचिव ने समय-सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है. विभागीय जांच पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे जिन पदाधिकारियों द्वारा उत्तर अथवा मंतव्य देने में विलंब किया जा रहा है, उसकी सूचना प्रशासी विभाग को तुरंत करें.