रांची : समाहरणालय ऑफिस में शनिवार दिन के 12 बजे बिजली कट जाने से सिटी डीएसपी पीएन सिंह लिफ्ट में फंस गये. लिफ्ट में मोबाइल टावर और मैनपैक्ट ने भी काम करना बंद कर दिया. लिफ्ट में अन्य छह लोग भी थे.
इसी बीच लिफ्ट में फंसे एक अन्य व्यक्ति ने अपने मोबाइल से इसकी सूचना दफ्तर के कर्मचारियों को दी. 15 मिनट के बाद गेट खोल कर उन्हें बाहर निकाला गया. डीएसपी समाहरणालय के छठे माले पर स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे.