बगैर अनुमति के चैनलों का प्रसारण करने का आरोप
रांची : बरियातू थाना की पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से जीटीपीएल नेटवर्क केबल चलाने के आरोप में बरियातू हाउसिंग कॉलोनी निवासी राजू भाटिया को गिरफ्तार किया. जबकि, सदर थाना की पुलिस ने इसी आरोप में केबल संचालक दीपक शाहदेव के कर्मचारी मनोज को गिरफ्तार किया.
इनके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत मुंबई स्थित ब्रांड प्रोटेक्शन एंड एंटी पायरेसी लिमिटेड के मैनेजर रंजन प्रसाद सिन्हा ने की है. पुलिस कॉपी राइट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
रंजन प्रसाद सिन्हा ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी स्टार और जीटीवी सहित चैनलों के लिए एंटी पायरेसी रोकने का काम करती है. कंपनी से बगैर अनुमति के रांची के केबल ऑपरेटर गुजरात टेलीलिंक प्राइवेट लिमिटेड (जीटपीएल) नेटवर्क के जरिये चैनलों का प्रसारण अवैध रूप से कर रहे थे.
इसमें जीटीपीएल नेटवर्क के साथ- साथ ब्लू बेल नेटवर्क के दीपक शाहदेव, स्पेस कॉम के संतोष कुमार और वर्ल्ड विजन के राजू भाटिया पेड चैनल का प्रसारण कर रहे शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक इसी आधार एसएसपी साकेत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
इसमें सदर थाना की पुलिस बैंक कॉलोनी स्थित ब्लू बेल के ऑफिस पहुंची, जहां दीपक शाहदेव के नहीं मिलने पर पुलिस ने उनके कर्मचारी मनोज को गिरफ्तार कर लिया. बरियातू पुलिस ने राजू भाटिया को गिरफ्तार किया. पुलिस दीपक शाहदेव के संबंध में जांच कर रही है कि जिस केबल नेटवर्क का संचालक दीपक शाहदेव करते हैं, उसके संचालक खुद दीपक शाहदेव हैं या उनकी पत्नी.