रांची: इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम) झारखंड के नये भवन का शिलान्यास सोमवार (29 जुलाई) को कांके प्रखंड के चेरी गांव में होगा. शिलान्यास केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ एमएम पल्लम राजू करेंगे.
इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. समारोह में रांची के सांसद सुबोधकांत सहाय, कांके के विधायक रामचंद्र बैठा व आइआइएम के अध्यक्ष आरसी भार्गव के अलावा कई लोग मौजूद रहेंगे. आइआइएम के निदेशक प्रो एमजे जेवियर ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम अपराह्न् साढ़े तीन बजे से होगा.