अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव व प्राथमिक शिक्षा निदेशक से की. शिकायत के बाद शिक्षा सचिव ने इस संबंध में गिरिडीह के उपायुक्त से बात की और इसमें सुधार का निर्देश दिया. जिले में फिलहाल गैर पारा शिक्षकों के लिए जारी लिस्ट में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर रोक लगा दी गयी है. इसमें सुधार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की फिर से काउंसलिंग की जायेगी. इस संबंध में शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि गिरिडीह में शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट में कुछ त्रुटि की शिकायत मिली थी. जिले के उपायुक्त को इसकी जांच कर इसमें सुधार का निर्देश दिया गया है.
वहीं गिरिडीह उपायुक्त मुकेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में कहा है कि शिक्षक नियुक्ति के लिए जारी लिस्ट में गैर पारा शिक्षक में पारा शिक्षक अभ्यर्थी का चयन किया गया था.विभाग से दिशा-निर्देश मांगा गया है. फिलहाल गैर पारा शिक्षक कोटि में चयनित अभ्यिर्थियों की काउंसलिंग पर रोक लगा दी गयी है.