14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थी तैयारी, टला वन-वे सिस्टम

राजधानी में एसएसपी के आदेश का नहीं हो सका पालन रांची : राजधानी की छह प्रमुख सड़कों पर वन वे सिस्टम लागू करने का आदेश अधिकांश जगहों पर लागू ही नहीं हुआ. एसएसपी प्रभात कुमार ने 14 जनवरी से राजधानी की छह प्रमुख सड़कों पर वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का आदेश जारी किया […]

राजधानी में एसएसपी के आदेश का नहीं हो सका पालन
रांची : राजधानी की छह प्रमुख सड़कों पर वन वे सिस्टम लागू करने का आदेश अधिकांश जगहों पर लागू ही नहीं हुआ. एसएसपी प्रभात कुमार ने 14 जनवरी से राजधानी की छह प्रमुख सड़कों पर वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का आदेश जारी किया था. यहां तक कि ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवानों तक को इस आदेश की जानकारी ही नहीं थी.
जिन सड़कों पर वन वे सिस्टम लागू किया जाना है, उनमें जेल चौक से अलबर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक से जेल चौक, लालपुर से डंगराटोली चौक, अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक, मिशन चौक से प्लाजा चौक और डंगराटोली चौक से मिशन चौक शामिल है. वन वे व्यवस्था शाम पांच बजे से लेकर रात के आठ बजे तक प्रभावी रहनी है. बुधवार की शाम पांच बजे के बाद भी देखा गया कि वाहन चालक पूर्ववत मनमाने तरीके से वाहनों को वन वे के लिए निर्धारित सड़कों से उलटी दिशा में चलाते रहे. लगभग सभी चौक- चौराहों की स्थिति यहीं रही.
एक पुलिस पदाधिकारी के अनुसार जिन चौक- चौराहों से वन वे सिस्टम लागू किया जाना था, वहां संबंधित बोर्ड लगाया जाना था. इसके लिए नगर निगम से अनुरोध किया गया था, लेकिन बोर्ड नहीं लगाया जा सका.
नहीं हो सकी थी पूरी तैयारी
मैंने वन वे ट्रैफिक सिस्टम 14 जनवरी से लागू करने से संबंधित आदेश जारी किया था. इसकी जानकारी पीआरडी को भी दी गयी थी. लेकिन वन वे सिस्टम लागू करने से पहले कुछ काम किये जाने हैं. ऐसा नहीं हो पाने के कारण वन वे व्यवस्था लागू नहीं हो सकी. सिस्टम को लागू करने में अभी कुछ और दिन लगेंगे.
प्रभात कुमार, एसएसपी, रांची
पोस्ट पर तैनात जवानों तक को नहीं थी जानकारी
राजधानी के विभिन्न पोस्ट पर तैनात जवानों को भी वन वे सिस्टम लागू किये जाने के बारे में पता नहीं था. एसएसपी के आदेश से संबंधित सवाल पर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवानों ने बताया कि उन्हें आदेश के संबंध में जानकारी नहीं है. सिर्फ अखबार से इस आदेश के संबंध में जानकारी मिली है.
कंट्रोल रूम या ट्रैफिक थाना से भी एसएसपी के आदेश के अनुपालन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसलिए हम किसी वाहन को नहीं रोक रहे हैं. ट्रैफिक के एक जवान ने बताया कि उसने यह सोचा था कि वरीय अधिकारी आयेंगे. किसी चौक से इस व्यवस्था की शुरुआत करेंगे. जब तक वरीय अधिकारी हमें आदेश नहीं देते, तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें