11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सागर द्वीप में कहीं हरे राम… तो कहीं राधे कृष्ण की गूंज

छह लाख लोग आज करेंगे पुण्य स्नान (हेडिंग)-08 लाख लोगों ने सागर में लगायी डुबकी-बैरिकेड टूटने से भीड़ ने वृद्ध को कुचलासंवाददाता, गंगासागरपश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित गंगा सागर में देश-विदेश के आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. गुरुवार सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे के […]

छह लाख लोग आज करेंगे पुण्य स्नान (हेडिंग)-08 लाख लोगों ने सागर में लगायी डुबकी-बैरिकेड टूटने से भीड़ ने वृद्ध को कुचलासंवाददाता, गंगासागरपश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित गंगा सागर में देश-विदेश के आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. गुरुवार सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे के पुण्य काल में लगभग छह लाख श्रद्धालु सागर स्नान करेंगे. पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती सुबह आठ बजे भक्तों के साथ पुण्य स्नान करेंगे. दक्षिण 24 परगना के डीएम शांतनु बोस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच लाख से अधिक लोग कोलकाता रवाना हो चुके हैं. करीब पांच लाख श्रद्धालु अब भी शिविरों में हैं, जो गुरुवार को पुण्य स्नान करने के लिए यहां रुके हैं.नेपाल से 62 महिलाओं का जत्था मंगलवार को यहां पहुंचा. इन्होंने बुधवार को सागर में डुबकी लगायी और बोधगया रवाना हो गयीं. सागर स्नान के बाद लोगों ने सूर्य की उपासना की और कपिल मुनि मंदिर के दर्शन-पूजन किये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बने एक बैरिकेड के टूट जाने से भगदड़ मच गयी. इसमें मध्यप्रदेश के मैहर से अपने बेटे के साथ आये 82 वर्षीय मुन्ना पटेल को भीड़ ने कुचल दिया. वह बुरी तरह घायल हो गये, लेकिन स्नान के बाद ही इलाज कराने का निश्चय किया. उन्होंने कहा कि सागर देवता की कृपा से ही उनकी जिंदगी बच गयी. इधर, पितरों की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने गोदान से लेकर तुलसी तक का दान किया. ऐसा कहते हैं कि यहां गोदान करनेवालों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें