वरीय संवाददाता रांची. धनुर्माह के समापन के अवसर पर बुधवार को रानी सती मंदिर रोड स्थित बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर भगवान रंगनाथ व गोदंबा देवी का विवाह कराया गया. शाम में तिरु आराधना के की गयी. इसके बाद नक्षत्र, कुंभ, घृत आरती की गयी. वरमाला के दौरान भगवान के विग्रह को माला पहनायी गयी. भगवान ने देवी जी को मंगलसूत्र पहनाया. मुख्य अर्चक के रूप में श्री नित्यानंद भटर, सत्यनारायण गौतम, जगरन्नाथ स्वामी ने कार्यक्रम संपन्न कराया. मुख्य यजमान के रूप में रामअवतार नारसरिया व राजू चौधरी सपत्नीक शामिल हुए. शादी के बाद हलुआ प्रसाद का वितरण किया गया. परिणय उत्सव के बाद भगवान को भोग लगाया गया और शयन आरती उतारी गयी. इससे पहले सुबह पांच बजे भगवान के विश्वरूप दर्शन के बाद भगवान का अभिषेक गंगाजल, दूध, दही, हल्दी, चंदन, नारियल पानी से अलग-अलग मंत्रों से किया गया. विभिन्न सुगंधित फूलों से भगवान का शृंगार किया गया व उन्हें पोंगल का भोग लगा कर भक्तों के बीच इसका वितरण किया गया. काफी संख्या में भक्त पूजा में शामिल हुए. कार्यक्रम में आयोजन में एन रामास्वामी, रंजन सिंह, गोपाल लाल चौधरी, अनूप अग्रवाल, घनश्याम दास शर्मा, रमेश, विनय धरनीधरका, नारायण जालान, सुशील लोहिया, उदय राठौर व राम वृक्ष साहू सहित अन्य ने सहयोग किया.
BREAKING NEWS
भगवान रंगनाथ व गोदंबा देवी का हुआ विवाह
वरीय संवाददाता रांची. धनुर्माह के समापन के अवसर पर बुधवार को रानी सती मंदिर रोड स्थित बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इस अवसर पर भगवान रंगनाथ व गोदंबा देवी का विवाह कराया गया. शाम में तिरु आराधना के की गयी. इसके बाद नक्षत्र, कुंभ, घृत आरती की गयी. वरमाला के दौरान भगवान के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement