कमजोर तबकों के मुद्दों को स्थायी विकास लक्ष्य से जोड़ने की पहलसंवाददाता रांची वादा ना तोड़ो अभियान, सेव द चिल्ड्रेन व लीड्स की ओर से 15 जनवरी को झारखंड में एक्शन 2015 की शुरुआत होगी. यह अंतरराष्ट्रीय अभियान दलित, आदिवासी, एकल महिलाएं, विकलांग आदि कमजोर तबकों के मुद्दों को 2015 के बाद के स्थायी विकास लक्ष्य से जोड़ने के प्रयास के तहत है़ सितंबर में दुनिया के सभी राष्ट्राध्यक्षों की बैठक होनेवाली है, जिसमें इन मुद्दों पर विचार होगा व 2015 के बाद के स्थायी विकास लक्ष्य के साथ इसे जोड़ा जायेगा़ 15 जनवरी को इसकी शुरुआत मंत्री सीपी सिंह होटल एवीएन ग्राउंड में अपराहन दो बजे करेंगे़ इसके बाद 15 बच्चे राज्यपाल डॉ सैयद अहमद व मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस संबंध में एक मांग पत्र सांैपेंगे़ यह जानकारी बुधवार को होटल आर्या में एके सिंह, अंकुश सिंह, महादेव हंसदा, सच्चिदानंद व संघमित्रा आचार्या ने दी.क्या हैं एक्शन 2015 के 15 मुद्देभूख और गरीबी की समाप्ति़ मुनष्य, मानवता व पृथ्वी की रक्षा. जलवायु परिवर्तन को समाप्त करना. जाति, लिंग, धर्म और उम्र के आधार पर भेदभाव खत्म करना़ सभी के लिए स्कूल व शिक्षा का प्रावधान व सभी के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा़ नवजात शिशुओं, बच्चे व महिलाओं की मृत्यु दर शून्य पर लाना़ हिंसा पर रोक और शांति, सहिष्णुता को बढ़ावा़ बाल श्रम को समाप्त करना़ युवाओं, पुरुष व महिलाओं को समान अधिकाऱ सब के लिए शौचालय व पीने का साफ पानी़ व्यक्ति और समाज, सबके लिए मानवाधिकाऱ महिलाओं व लड़कियों के लिए सुरक्षित दुनिया़ बच्चे व युवाओं की निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी़ समुचित व सशक्त विकास के लिए साधनों पर सबकी बराबर की हिस्सेदारी़
BREAKING NEWS
‘एक्शन 2015’ की शुरुआत आज
कमजोर तबकों के मुद्दों को स्थायी विकास लक्ष्य से जोड़ने की पहलसंवाददाता रांची वादा ना तोड़ो अभियान, सेव द चिल्ड्रेन व लीड्स की ओर से 15 जनवरी को झारखंड में एक्शन 2015 की शुरुआत होगी. यह अंतरराष्ट्रीय अभियान दलित, आदिवासी, एकल महिलाएं, विकलांग आदि कमजोर तबकों के मुद्दों को 2015 के बाद के स्थायी विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement