13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवाल शहर की सुरक्षा का, लगेंगे 65 जगहों पर 350 सीसीटीवी कैमरे

रांची: रांची शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 65 जगहों पर 350 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया है. कैमरे लगाने और उसे कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए इसी माह टेंडर निकाले जाने की उम्मीद है. इन कैमरों से शहर की प्रमुख सड़कों पर एक साथ नजर रखी जा […]

रांची: रांची शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 65 जगहों पर 350 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया है. कैमरे लगाने और उसे कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए इसी माह टेंडर निकाले जाने की उम्मीद है. इन कैमरों से शहर की प्रमुख सड़कों पर एक साथ नजर रखी जा सकेगी. हर स्थान पर चार से छह हाई डेफिनिशन (एचडी) कैमरे लगाने की योजना है, ताकि सड़क या चौक-चौराहे के हर हिस्से पर नजर रखी जा सके.
निजी कैमरों को भी जोड़ने की योजना
पहले चरण में पुलिस विभाग द्वारा खुद के लगाये गये 350 कैमरे को कंट्रोल रूम से जोड़ा जोयगा. लेकिन इसके तुरंत बाद मॉल या बड़े मार्केट के बाहर लगे कैमरों को भी कंट्रोल रूम से जोड़ने की योजना पर काम किया जा रहा है, ताकि पुलिस ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर नजर रख सके.
क्या होगा फायदा
अपराधियों पर रहेगी नजर : सीसीटीवी कैमरे की जद में किसी भी तरह के अपराध होने पर अपराधियों की पहचान में आसानी होगी. इसके अलावा अगर कोई अपराधी अपराध कर किसी वाहन से भाग रहा हो, तो उस पर भी नजर रखना संभव होगा.
नियम तोड़ने वाले की पहचान : चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने से ट्रैफिक नियम को तोड़ने वाले व उनके वाहनों की पहचान आसान हो जायेगी. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजा जायेगा.
यहां लगेंगे कैमरे
रेडियम चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सजर्ना चौक, रतन सिनेमा चौक, चर्च कॉम्प्लेक्स, सुजाता चौक, विद्यापति चौक (बिग बाजार के पास), पटेल चौक, बहु बाजार चौक, कांटाटोली चौक, डंगराटोली चौक, लालपुर चौक, हरिओम टावर, न्यू मार्केट चौराहा, पिस्का मोड़, किशोरगंज, गवर्नर हाउस (कांके रोड), प्रोजेक्ट बिल्डिंग, पुलिस मुख्यालय, आंबेडकर चौक, मेकॉन सर्किल, अरगोड़ा चौक, हिनू चौक, बुटी मोड़, राम मंदिर चौक, शहीद चौक, उर्दू लाइब्रेरी, मुंडा चौक, एजी मोड़, जेल चौक, कोकर चौक, आइटीआइ बस स्टेंड, एसएसपी आवास, रातु रोड चौक, एचइसी गेट, रिम्स चौक, बिरसा चौक, प्लाजा चौक, कडरू ओवरब्रिज के नीचे, किशोरी यादव चौक, रिलायंस फ्रेस (कांके रोड), गांधीनगर मोड़, नागा बाबा खटाल, खेलगांव चौक, लेक रोड, अंतु चौक, एटीआइ चौक, नेपाल हाउस, फूट प्लाजा गेट, राजेंद्र चौक, झंडा चौक, सदाबहार चौक, तुपुदाना चौक, चांदनी चौक, कटहल मोड़, धुर्वा बस स्टैंड, सहजानंद चौक, रेलवे स्टेशन रोड, वीमेंस कॉलेज, जेवियर कॉलेज, निर्मला कॉलेज, काठीटांड चौक, दुर्गा सोरेन चौक, करमटोली चौक, रिलायंस फ्रेस (रातु रोड).
लगेंगे दर्जन भर टावर
शहर भर में लगने वाले कैमरों से लिये जाने वाला फुटेज पहले इलाके वार कंट्रोल रूम में जायेगा. जहां से मुख्य कंट्रोल रूम में भेजा जायेगा. इसके लिए शहर भर में करीब एक दर्जन टावर लगाये जायेंगे, जिसके जरिये फुटेज मुख्य कंट्रोल रूम तक पहुंचेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें