प्रमोद रंजन, ट्रैफिक (लालपुर)थाना प्रभारी
Advertisement
अभियान. कचहरी रोड से पिस्का मोड़ तक, ट्रैफिक पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
रांची: ट्रैफिक पुलिस ने रोड चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान कचहरी रोड से पिस्कामोड़ तक चलाया गया. मुख्य रूप से नागा बाबा खटाल के पास से पुलिस ने अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण कर लगायी गयी सब्जी व तिलकुट की दुकानों को हटाया गया. दो ट्रकों में दुकानों के सामान, बांस-बल्ली आदि […]
रांची: ट्रैफिक पुलिस ने रोड चौड़ीकरण को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान कचहरी रोड से पिस्कामोड़ तक चलाया गया. मुख्य रूप से नागा बाबा खटाल के पास से पुलिस ने अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण कर लगायी गयी सब्जी व तिलकुट की दुकानों को हटाया गया. दो ट्रकों में दुकानों के सामान, बांस-बल्ली आदि जब्त कर ट्रैफिक थाना लाया गया. मंगलवार दिन के तीन बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया, जो करीब शाम 6.30 बजे तक चला. अभियान में काफी संख्या में पुलिसकर्मी, नगर निगम के कर्मचारी, ट्रक व ट्रैक्टर लगे हुए थे. ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रमोद रंजन ने कहा कि अभियान लगातार चलता रहेगा.
अतिक्रमण हटाने के बाद बन जानी चाहिए सड़क
अतिक्रमण हटाने के बाद खाली रोड को तुरंत बना देना चाहिए, ताकि फिर से वहां अतिक्रमण नहीं किया जा सके. जब पुलिस वाले अतिक्रमण हटाने जाते हैं तो छोटे-मोटे दुकान वाले व सब्जी वाले कहते हैं कि वे रोड पर नहीं हैं. रोड के किनारे अपनी दुकान लगाये हुए हैं. रोड बन जाने पर दुकानदार दुकान लगाने से डरेंगे.
प्रमोद रंजन, ट्रैफिक (लालपुर)थाना प्रभारी
प्रमोद रंजन, ट्रैफिक (लालपुर)थाना प्रभारी
सर आज भर तिलकुट की दुकान रहने दें
नागाबाबा खटाल के पास लगी तिलकुट की दुकानें अभियान का मुख्य निशाना बनीं. एक दर्जन से अधिक तिलकुट की दुकानें हटायी गयीं. दुकानदारों ने पुलिसवालों से काफी मिन्नत की. एक दुकानदार पुलिस कर्मियों से गुहार लगा रहा था कि सर पर्व त्योहार का दिन है. एक दिन की बात है आज भर छोड़ दीजिए. कल से हमलोग खुद यहां से हट जायेंगे. लेकिन पुलिसवाले नहीं माने और तिलकुट सहित उसकी दुकान का सारा सामान जब्त कर ट्रक में डाल दिया. उसके बाद पुलिसवाले आगे बढ़े. वहां रोड के किनारे लगी सब्जी दुकानों को हटाया. पुलिसवालों ने उनकी सब्जी भी जब्त कर ली. इसी प्रकार किशोरी यादव चौक , रातू रोड के रिलायंस फ्रेश के समीप से लेकर गैलेक्सिया मॉल तक , पिस्कामोड़ के समीप रोड के किनारे लगी छोटी-मोटी दुकान, ठेला, खोमचा व सब्जी वालों को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement