रांची: बीआइटी मेसरा में इंजीनियरिंग में फरजी तरीके से नामांकन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. नामांकन के लिए बीआइटी मेसरा के नाम पर फरजी ई-मेल व लेटर पेड का इस्तेमाल किये जाने की सूचना मिली है.
ई-मेल से ही संबंधित विद्यार्थी को नामांकन लेने की जानकारी दी जा रही है. वहीं रांची के ही एक प्राइवेट बैंक का अकाउंट नंबर भी दिया जा रहा है, जिसमें नामांकन के लिए राशि जमा करने को कहा जा रहा है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बुधवार को भागलपुर से एक विद्यार्थी संस्थान में नामांकन के लिए पहुंचा. जब उससे पूछा गया कि नामांकन के लिए उन्हें कैसे जानकारी मिली.
इस पर उक्त विद्यार्थी ने उक्त ई-मेल व लेटर पेड को दिखाया, जिसमें कहा गया है कि बीटेक कंप्यूटर साइंस में 23 सीट बचे हुए हैं. इसमें नामांकन के लिए उनका चयन हुआ है. विद्यार्थी ने उक्त अकाउंट नंबर भी दिखाया, जिसमें 41 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया. संस्थान के अधिकारियों ने जब बारीकी से इसकी जांच की, तो पूरा मामला फरजी साबित हुआ. फिलहाल कुलपति ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. ई-मेल व फरजी लेटर का इस्तेमाल करने के मामले में किसी लाहिड़ी का नाम सामने आया है. विवि प्रशासन जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.